मण्डलेश्वर के वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य पटवारी का आकस्मिक निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
मण्डलेश्वर। मण्डलेश्वर के वरिष्ठ पत्रकार और बेबाक कलमकार श्री चैतन्य पटवारी जी का गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे मण्डलेश्वर, महेश्वर, बड़वाह और खरगोन जिले के सभी पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। श्री चैतन्य पटवारी को उनकी निर्भीक और निडर पत्रकारिता के लिए जाना जाता था। उन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों को अपनी कलम से उठाया और समाज की आवाज़ बने रहे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। श्री पटवारी जी के निधन की खबर सुनते ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डलेश्वर पर उनके शुभचिंतकों और पत्रकारों की भारी भीड़ जमा हो गई। श्री पटवारी नगर पत्रकार संघ मण्डलेश्वर के अध्यक्ष, खरगोन जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष और महेश्वर तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पत्रकारिता को नई दिशा दे रहे थे। उनका असमय जाना न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज और पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। दिवंगत पत्रकार चैतन्य पटवारी का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे, माँ नर्मदा तट स्थित मण्डलेश्वर मुक्ति धाम पर किया जाएगा। पूरा नगर आज इस दुःखद घटना से स्तब्ध है।