हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ के तहत मनाया गया कार्यक्रम
छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यालय के विकास का लिया संकल्प
इंडियन टी वी न्यूज
रिपोर्ट अनिल सोनी
ब्यूरों चीफ बहराइच
शिक्षा क्षेत्र विशेश्वरगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ललित नगर द्वितीय में ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, उनके अभिभावक और शिक्षक एकत्र हुए।
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर विद्यालय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए। सभी ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का वादा किया। साथ ही विद्यालय परिसर को स्वच्छ और सुंदर रखने की जिम्मेदारी भी ली। सभी ने एक-दूसरे के साथ बिना किसी भेदभाव के व्यवहार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को पहचान पत्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त बच्चों को फल भी बांटे गए।