संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
गाँव बावड़ी आहोर से सूचना मिली गौ रक्षक फोर्स सेवा समिति तखतगढ़ को असामाजिक तत्वों ने नंदी महाराज को कुल्हाड़ी से हमला कर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
गौ रक्षक फोर्स सेवा समिति तखतगढ. सूचना मिलते ही तखतगढ़ से गाँव बावड़ी पहुँची और नंदी महाराज को रैस्क्यू किया और उपचार कर के उपचार केंद्र हरजी पहुंचाया है गाँव बावड़ी के सरपंच जि ने बोला कि गाँव वासी मिलकर थाने जाकर कंप्लेन देंगे और इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई कराएंगे उपचार कीया अध्यक्ष डैनी राठौड़, राहुल सैन श्रवण माली। सुरेश नाथ om मित्र मंडल बावडी मौजूद थे
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान