Follow Us

छपारा नगर परिषद को अग्निशमन वाहन(फायर ब्रिगेड)उपलब्ध हुआ

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@


जिले सिवनी के छपारा नगर परिषद को 7 अक्टूबर को फायर ब्रिगेड गाड़ी का कल आगमन हुआ,सीएमओ विक्रम सिंह झारिया के द्वारा बताया गया कि तकनीकी जांच और कार्यालय प्रक्रिया के बाद जल्दी ही स्थानीय लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी ।अबतक नगर परिषद से लगे एक बड़े क्षेत्रफल को अग्निशमन वाहन की अत्यंत आवश्यकता पड़ रही थी आपात अग्नीजनक घटनाओं पर लखनादौन या सिवनी से बुलाया जा रहा था जबतक ये वाहन जगह पे पहुँचते उसके पूर्व ही आगजनी से एक बड़ा नुकसान हो जाया करता था ,जिसे लेकर लगभग कुछ वर्षों से छपारा के लिए अग्निशमन वाहन की मांग की जा रही थी परन्तु ग्राम पंचायत होने के कारण यहां वाहन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था परन्तु नवगठित छपारा नगर परिषद बनने के बाद अब यहां वाहन की उपलब्धता हो गई है ज्ञात हो कि इसके पहले छपारा नगर परिषद को 4 कचरा गाड़ी शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है जिसमे अब यह अग्निशमन(फायर ब्रिगेड ) वाहन मिलने से आपातकालीन स्थिति में क्षेत्रीय लोगों को समय पर आग बुझाने के लिए उपलब्ध हो गई है
अब छपारा नगर परिषद और छपारा के आसपास आग लगने पर बिना देरी व विलंब के यह फायर ब्रिगेड पहुँच सकेगा जिससे जनता के जानमाल की अग्नीजनित समस्या दूर हो सकेगी

Leave a Comment