जोधपुर लूणी: सतलाना गांव में अज्ञात डंपर ने गाय को कुचला, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम जोधपुर के लूणी तहसील के सतलाना गांव में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक अज्ञात डंपर ने गाय को कुचल दिया, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी लीज से व अवैध बजरी खनन के लिए तेज रफ्तार डंपरों का आवागमन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है, जिससे पशुओं और लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि डंपर चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की बेबसी के कारण ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं
दीपक बामनिया (संभाग ब्यूरो जोधपुर )