जोधपुर के लूणी क्षेत्र में राउप्रावि वादियों की ढाणी के जर्जर भवन के कारण अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने से मना
कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेशों के बावजूद शिक्षा विभाग की लापरवाही बरकरार है। लगातार बारिश के चलते स्कूल में पानी भरने और जर्जर भवनों के खतरे को देखते हुए अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। सोमवार को स्कूल में मात्र दो बच्चे पहुंचे, जिन्हें वापस घर भेज दिया गया। विद्यालय में कक्षाएं खुले में ली जाती हैं, क्योंकि भवन की हालत कई वर्षों से जर्जर है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने कई बार विभाग को इसकी रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सभी नए भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग की उदासीनता पर सवाल उठते हुए ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा का माहौल मिल सके।