सहारनपुर । शासन के आदेशों के क्रम में मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह ने परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने आमजन की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता और समयबद्ध तरीके से किया जाए तथा शिकायतकर्ताओं को उसकी प्रगति से अवगत कराया जाए
।रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़