सिकल शेल के कार्ड कल नगर कुक्षी में बनाए जाना जिसको लेकर कुक्षी सिविल हॉस्पिटल डॉक्टर अभिषेक रावत का जनता के प्रति संदेश
*जिला ब्यूरो रिपोर्ट. नरेन सिरवी*
*लोकेशन। कुक्षी*
*कल कुक्षी के उत्कृष्ट स्कूल मे सिकल सेल के कार्ड बनाए जाएंगे..*
कायर्यालय जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सेके एजु जिला धार के पत्रक/समग्र CWSN/शिविर 25/1761 धार दिनांक 05.09.2025 में दिये गये निर्देशानुसार विशेष आवश्यक्ता (CWSN या की आवश्यक्ता का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यक सुविधाएँ प्रदान किये जाने हेतु संलग्नानुसार विकास खण्चों निधर्धारित तिथी में मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
CWSN बच्चों का मूल्यांकन करने, उचित उपकरण प्रदान करने हेतु अनुशंसा करने तथा एसे बच्चे जिनके पूर्व में विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बने है उन्हें शिविर स्थल पर ही प्रमाण पत्र प्रदान करने, सिकल सेल बीमारी के चिन्हीत बच्चों के UDID बनाये जाने हेतु निम्नानुसार चिकित्सा अधिकारीयों की ड्यूटी उनके नाम के सम्मूख दर्शवि गरी शिविर स्थल पर लगाई जाती है। सम्बंधित चिकित्सक नियत दिनांक को प्रातः 10:00 बजे अपनी रबर मीहर गडिकल बोर्ड रबर मोहर आदि सहित शिविर में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
शिविर दिनांक 11.09.25
विकास सम्मीलित खण्ड
स्थल शिविर
अस्थिरोग चिकित्सक
नेत्ररोग चिकित्सक
नाक कान गला रोग चिकित्सक
मानसिक रोग चिकित्सक
ऑडियो लॉजिस्ट
11/09/2025
बाग, कुक्षी डही. निसरपुर
शास उत्कृष्ट उ.मा.वि. कुक्षी
डॉ. अभिषेक रावत कुक्षी
बघेल कुक्षी ( डॉ. ज्योति
डॉ. मनीष मोदी जि. चि. धार
डॉ. देवेन्द्र उन्नी जि. सिधार
श्रीमती रजनी पटेल जिला सिकि, धार