खेत से घास लेकर लौटी किशोरी की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान मौत
बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में खेत से घास काटकर लौटी किशोरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे किसी जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई मौत
बदायूं में खेत से घास लेकर लौटी किशोरी की मंगलवार दोपहर हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसको सीएचसी ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव कौरेरा निवासी भूरे ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी रेशमा मंगलवार को पशुओं को घास लेने खेत पर गई थी। घर लौटने के बाद जैसे ही किशोरी ने पानी पिया, उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसको आसफपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल आते-आते वह बेहोश हो गई। डॉक्टर ने देखते ही मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
परिवार के लोगों ने उसे भर्ती कराया लेकिन देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिस पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोरी को किसी जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई जा रही है।
इंडियन टीवी न्यूज
बदायूं जिला रिपोर्टर
दीपेंद्र राजपूत