लोकेशन अंबाला
रिपोर्टर राजकुमार
अंबाला से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एंटी करप्शन ब्यूरो से बचने के लिए शहजादपुर थाना का ASI SHO की गाड़ी लेकर फरार हो गया। फिलहाल ACB की टीम ASI की तलाश कर कर रही है और उसके ऊपर 20000 रुपए रिश्वत लेने के भी आरोप लगे है।
वीओ: अंबाला में ACB टीम से बचने के लिए थाना शहजादपुर का ASI SHO की गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिसके बाद गाड़ी तो मिल गई लेकिन ASI अभी भी फरार हैं। दरअसल थाना शहजादपुर में मुकदमा नंबर 80 में एक चोर को गिरफ्तार किया गया था जिससे रिकवरी के लिए उसे रिमांड पर लिया गया था, रिमांड के दौरान जब ASI कुलदीप चोर को तफ्तीश के लिए अपने साथ नारायणगढ़ लेकर गया तो वहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था इसकी भनक लगते ही ASI SHO की गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया और थाना शहजादपुर में गाड़ी छोड़ कर वहां से चला गया। जानकारी देते हुए एसीबी के डीएसपी विजय नेहरा ने बताया कि ASI कुलदीप शिकायतकर्ता के बेटे जतिन शर्मा को शहजादपुर थाना के मुकदमा नंबर 80 में फंसाने का डर दिखाकर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी ने कुलदीप सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। ईएएसआई कुलदीप सिंह गांव बड़ी बस्सी स्थित पौधों की नर्सरी में एसएचओ की सरकारी गाड़ी लेकर फरार हो गया इस मामले में अभी जांच जारी है। वही जानकारी देते हुए SHO थाना शहजादपुर अशोक ने बताया कि मुकदमा नंबर 80 में ASI कारवाई करने गया था इसके बाद जब गाड़ी लेकर भागे तो गाड़ी थाना शहजादपुर में ही मिल गई।
बाइट : विजय नेहरा, DSP ACB
बाइट: अशोक, SHO थाना शहजादपुर