दुद्धी सोनभद्र। थाना क्षेत्र के हीराचक गाँव स्थित राजकीय रेशम टसर प्रांगण में मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुद्धी विकास खंड के प्रमुख प्रतिनिधि राजन चौधरी ने की। उन्होंने फार्म पर अर्जुन का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वैज्ञानिक डॉ. हरेंद्र यादव (केंद्रीय रेशम बोर्ड) तथा विभिन्न प्रदेशों से आए कृषकों और वैज्ञानिकों का स्वागत सहायक निदेशक रेशम नागेंद्र राम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विभाग की विभिन्न गतिविधियों जैसे नर्सरी उत्पादन, टसर कीटपालन, कीटाण्ड उत्पादन, धागा निर्माण तथा अर्जुन की छाल से आय बढ़ाने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. यादव ने चौकी कीटपालन के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कीटपालन से लेकर कीटाण्ड उत्पादन तक की वैज्ञानिक प्रक्रिया समझाई।
मुख्य अतिथि राजन चौधरी ने रेशम उद्योग की वर्तमान स्थिति और संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए आम जनों को इस क्षेत्र से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन सहायक रेशम विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने किया।
इसी क्रम में राजकीय रेशम फार्म देवपुरा में भी एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शफकरुद्दीन अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्राम के सभी महिला समूहों से रेशम उद्योग से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया। सहायक निदेशक रेशम नागेंद्र राम व वैज्ञानिक डॉ. हरेंद्र यादव ने इस अवसर पर तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी,विवेक सिंह