मुख्यमंत्री स्कूटी योजना 2025
शासकीयउच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल रतनपुर मे हुआ आयोजन।
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा 12वीं क्लास में संस्था में आए प्रथम छात्र एवं छात्रा को निशुल्क स्कूटी वितरण किया गया। इसी प्रोग्राम के तहत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल रतनपुर में भी ,विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकेश यादव पिता लखन यादव निवासी सिंगार चावड़ी जिन्होंने जिन्होंने 62%प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्था द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया।
छात्राओं में कुमारी रितु बावसे पिता निकेस बावसे निवासी जिटुडान ने पूरे स्कूल में 69%प्रथम स्थान प्राप्त किया
संस्था द्वारा इन्हें भी प्रमाण पत्र दिया गया। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दोनों छात्रों को स्कूटी दी गई।
कुमारी रितु बावसे ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और मेरे शिक्षकों का मार्गदर्शन और मेरी कड़ी मेहनत है उन्होंने अपने स्कूल के सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा।
इस अवसर पर रतनपुर मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव संस्था के प्रचार और पूरा स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा स्कूल के बच्चे भी उपस्थित रहे।