दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़ बल्देवगढ़ सिजौरा ग्राम मे सभी ने एक जुट होकर नशा के खिलाफ अभियान और नशा मुक्ति की शपथ ली टीकमगढ़ शराबबंदी पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती के गृह जिले मे लगातार शराबबंदी दिखने को मिल रही है अभी हाल मगरई गांव मे शराबबंदी हुई मगर ई गांव लोधी बाहुल्य गांव वहां स्थानीय बुजुर्ग और शिक्षित युवाओं ने पहल उठायी और गांव मै शराबबंदी की लहर दौड गयी।
इसी से सठे गांव पाली और अलोपा मे भी शराबबंदी को लेकर स्थानीय बुजुर्ग और युवाओं ने मुहिम चलाई और आज पूर्ण शराबबंदी का इलान किया गांव बताया के ज्यादातर अशिक्षित होने कारण शराब का नये युवा सेवन जिससे हमारी समाज और गांव का भविष्य सुनहरा नही सकेगा इस लिए कोराना की तरह अभियान शराब के लिए भी चलना चाहिए शराब से दो गज दूरी परिवार के लिए जरूरी और शराब बंदी के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए।