रिपोर्ट।।रोहितसोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज बड़ी खबर
उरई(जालौन)- ओवर लोडिंग के खिलाफ जिला जालौन प्रशासन की बड़ी कार्यवाई।
हाईवे पर स्थित ढाबो के द्वारा अनधिकृत रूप से ओवरलोड वाहनों के संचालन में मदद करने एवं ओवरलोड वाहनों के दाबो में सुरक्षित रूप से खड़े कराने की शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी जालौन श्री गुलाब सिंह, क्षेत्राधिकारी जालौन,व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार विभिन्न जालौन तहसील में स्थित विभिन्न ढाबों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चार ओवरलोड वाहनों को शंकरपुर चौकी में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह के द्वारा सीज किया गया। एक ओवरलोड वाहन का चालान किया गया ।इसके अतिरिक्त थाना जालौन में 5 ओवरलोड वाहन सीज किए गए। इस्प्रकार जालौन क्षेत्र में कुल 10 ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार प्रातः उप जिलाधिकारी उरई श्री सत्येंद्र सिंह व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा डकोर रोड में 10 वाहनों का ओवरलोड के अभियोग में चालान किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थित कई ढाबों का संयुक्त रुप से निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस पूरी कार्यवाही से ढाबा संचालकों मे काफी भय व्याप्त है।
