कैमोर। आगामी ऐतिहासिक दशहरा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से रविवार को कैमोर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि SDM विजयराघवगढ़ विवेक शुक्ला ने की। इस अवसर पर SDOP विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे, कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे, कैमोर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते, भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट सहित नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व पत्रकार संघ कैमोर के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में दशहरे पर्व को और अधिक उत्साहपूर्वक तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। SDM विवेक शुक्ला ने झूले के दामों को नियंत्रित रखने, चोरी एवं शराबखोरी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं SDOP वीरेंद्र धार्वे ने मार्गों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने और हाइवा वाहनों में तिरपाल बांधने के लिए ट्रांसपोर्टरों को निर्देशित करने के आदेश थाना प्रभारी को दिए।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते ने नवरात्र एवं दशहरे के दौरान नगर में साफ-सफाई और मार्गों पर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने क्षेत्रीय नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया तथा दशहरे के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने और अतिरिक्त गश्त बढ़ाने की बात कही।
बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पुलिस गश्त और सुरक्षा को लेकर सुझाव दिए और प्रशासन ने उन्हें गंभीरता से लेने का भरोसा दिलाया।
इंडियन टीवी कैमोर से श्याम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट