बांदा जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एडमिशन सीट बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन सौंपा आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा नगर इकाई द्वारा पण्डित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एडमिशन सीट बढ़ोतरी को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर श्लोक द्विवेदी नगर मंत्री, आयुषी त्रिपाठी (विभाग छात्रा प्रमुख) नीतीश निगम(पूर्व विभाग संयोजक), सुभाष त्रिपाठी (तहसील संयोजक), अभय साहू, आशीष अवस्थी, विवेक यादव, विकाश सिंह,राज द्विवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे नगर मंत्री श्लोक द्विवेदी ने बताया जल्द से जल्द शीट बढ़ाए जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से