
जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
मिलावटी देशी शराब धड़ल्ले से बिक रही है कानून के नोक पर
सिवनी जिले के छपारा भीमगढ़ क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक रही है मिलावटी शराब कानून के रखवालो से उम्मीद की जाती है कि वे आम जनता की सुरक्षा करेंगे किंतु कोई ठोस कार्यवाही न करना मिलावटी शराब के सम्बंध में कही न कही दाल में काला नजर समझ आता है
प्रदेश में जहरीली शराब के सेवन से मोतो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के समस्त कलेक्टरों को शराब मिलावटखोरी करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे लेकिन आबकारी विभाग की सांठगांठ से ठेकेदारों और शराब माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कानून की धज्जियां उड़ा कर मिलावटी शराब धड़ल्ले से बेच रहे हैं
छपारा थाना क्षेत्र के भीमगढ़ कालोनी में संचालित हो रही देशी शराब दुकान का सेल्समैन शराब में केमिकल या पानी या कुछ और मिलावट करते हुय कैमरे में कैद हो गया है उल्लेखनीय है कि प्रदेश में शराब माफियाओं और ठेकेदारों सहित आबकारी विभाग की सांठगांठ से शराब में मिलावट के खेल का धंधा जारी है जिसके कारण प्रदेश में जहरीली शराब का सेवन करने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है लगातार जहरीली शराब सेवन करने के पश्चात मौतों के मामले में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शराब पर मिलावट करने वालों पर कठोर करवाई के निर्देश समस्त जिलों के कलेक्टर सहित आबकारी विभाग को जारी किए थे लेकिन जिले के छपारा थाना क्षेत्र में मैसर्स माँ नर्मदा ट्रेडर्स की कुल 3 दुकानें हैं छपारा नगर परिषद में अंग्रेजी शराब दुकान और देशी शराब दुकान सहित भीमगढ़ कालोनी में देशी शराब दुकान संचालित है भीमगढ़ कालोनी संचालित देशी शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन के द्वारा शराब में केमिकल या पानी मिलाने का एक वीडियो तेजी से सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है इस मामले में जब जिला आबकारी विभाग से सम्पर्क साधने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाया नही जबकि मैसर्स माँ नर्मदा ट्रेडर्स के गुर्गों के द्वारा चौपहिया वाहन और दोपहिया वाहन से छपारा थाना क्षेत्र के अन्य पंचायतों सहित छपारा नगर परिषद के गांव गांव और मोहल्ले मोहल्ले में अंग्रेजी और देशी शराब,शराब प्रेमियों को कहीं भी और कभी भी बड़ी आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है