ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़
मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले तीन आरोपियो को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
NDPS एक्ट के तहत मामला बनकर बनाकर भेजा गया जेल
बोधघाट थाना क्षेत्र का हैं मामला
तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायलय में किया गया पेश
आरोपियो के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 14.131KG किमती 1,41,310 रु, ऑटो क्रमांक OD 10 D 6949 को किया गया जप्त
नाम आरोपी – 1. पिंटू हरिजन पिता नवीन उम्र 20 वर्ष
2. दशरथ गोण्डा पिता फरशुराम गोण्डा उम्र 23 वर्ष
3. समसन पिता डमरू हरिजन उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी ग्राम+पोस्ट सोसा हांडी थाना कोटपाड जिला कोरापुट उड़ीसा
पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
जिला बस्तर जगदलपुर थाना बोधघाट मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति ऑटो क्रमांक OD 10 D 6949 में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ओडिशा से ग्राम कुरंडी जंगल से होते हुए अडावाल रेलवे फाटक की ओर आ रहे है, सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में जाकर MCP कार्यवाही कर संदेही ऑटो में तीन व्यक्ति मिलने से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम पिंटू हरिजन पिता नवीन हरिजन, दसरथ गोण्डा पिता फरशुराम, समसन हरिजन पिता डमरू हरिजन तीनों निवासी ग्राम सीसा हांडी थाना कोटपाड जिला कोरापुट उड़ीसा का रहने वाला बताते हुए अपने सयुक्त कब्जे से बिक्री करने के लिए परिवहन करते रखे 04 पैकेट में कुल 14.131 kg कुल किमती 1,41,310 रूपये को पेश करने से उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं ऑटो क्रमांक OD 10 D 6949 को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।