शामली, 2 अक्टूबर 2025। पुलिस लाइन शामली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना और ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके उपरांत पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति की धुन प्रस्तुत की गई। पुलिस अधीक्षक ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने पुष्प अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया तथा सामूहिक शपथ ग्रहण की। शपथ में सभी ने संकल्प लिया कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलते हुए सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करेंगे। साथ ही समाज में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहकर जनमानस का विश्वास अर्जित करेंगे।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महात्मा गांधी का सम्पूर्ण जीवन सत्य, अहिंसा, सेवा और त्याग का प्रतीक है। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन और आदर्शों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों की विचारधारा हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
जिला क्राइम रिपोर्टर – तल्हा मिर्जा शामली