India TV Rajesh Maurya
कुशीनगर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चौराखास क्षेत्र में बीती रात पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से इनामी तस्कर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
मुठभेड़ की पूरी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना तमकुहीराज का वांछित अभियुक्त सुग्रीव कुशवाहा क्षेत्र में मौजूद है।
थाना चौराखास, थाना पटहेरवा और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने घोड़ाघाट पुल (भगत की पुलिया) के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी।
घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।