
कालपी (जालौन(कालपी कोतवाली पुलिस ने सरसेला गांव के बाहर जेसीबी मशीन के द्वारा मिट्टी खनन के मामले में पहुंची कोतवाली पुलिस ने एक जेसीबी मशीन व तीन ट्रैक्टर लावारिस हालत में बरामद करते हुये कोतवाली कालपी में दाखिल कराया। मिली जानकारी के मुताबिक कालपी कोतवाली क्षेत्र के सरसेला गांव के बाहर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खनन होने कि सूचना मिलने के बाद पहुची पुलिस को वहां एक जेसीबी मशीन व तीन ट्रैक्टर लावारिस हालत में बरामद हुये।काफी पूछताछ के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो कोतवाली पुलिस ने सारी मशीनरी कोतवाली कालपी में लाकर खडी़ करा दी तथा प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह के निर्देश पर लावारिस में जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरो को दाखिल किया गया तथा जिसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने की।
फोटो-कोतवाली मे खडी जे सी वी व टेक्टर
——————————–+————–
रिपोर्ट।। रोहितसोनी जिला ब्यूरो