जोधपुर में धरना प्रदर्शन जारी लगातार पुलिस प्रसासन को धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए रामासनी जोधपुर जिला स्थित गांव मैं तनाव फैला हुआ है जानकारी अनुसार जब तक छोटुसिह पुत्र मदन सिंह को न्याय नहीं मिलता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज मारवाड़ सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा कांग्रेस नेता परसाराम विश्नोई ने कहा सरकार मांगे नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन जोधपुर में करेंगे सुत्रो से जानकारी अनुसार मुख्य मांगे मृतक परिवार को सरकारी नौकरी 50लाख का मुहाजना आरोपियों की गिरफ्तारी कठोर कारवाई ईन सभी मांगों को लेकर जोधपुर कलेक्टर आफिस के सामने धरना प्रदर्शन जारी।
इंडियन टीवी न्युज चेनल जोधपुर
पत्रकार मनोहर सिंह