दुद्धी सोनभद्र। जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र की ओर से आगामी 10 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी। वे योग्य अभ्यर्थियों का चयन उनके कौशल और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर करेंगी। इस अवसर पर स्नातक, इंटरमीडिएट सहित विभिन्न शैक्षणिक योग्यता वाले युवक-युवतियाँ रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त आवश्यक अभिलेखों जैसे जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रतियाँ तथा बॉयोडाटा साथ लेकर मेले में उपस्थित हों। मेले में प्रतिभाग पूर्णतः निःशुल्क रहेगा और किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा ।
जिला सेवायोजन कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्ति का लाभ लें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह