सहारनपुर
ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने एस एस पी से मिलकर पत्रकार आलोक अग्रवाल के विरुद्ध द्वेष भावना से किये गए मुकदमे को वापिस किये जाने की पुरज़ोर मांग की हैं इस पर ग्रामीण पत्रकार के ज़िला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने पत्रकार का पक्ष रखते हुए पुलिस कप्तान से आग्रह किया की मुकदमा पूर्ण तय निराधार है इसको समाप्त किया जाय कप्तान ने आश्वासन दिया की उक्त मुकदमे मे पत्रकार की कोई गिरफ़ातारी नहीं होंगी निष्पक्ष जांच कर समाधान किया जाएगा
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़