करवा चौथ की धूम –दिल्ली
दिल्ली में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई — कहीं सजे मेहंदी के स्टॉल तो कहीं पूजा की थालियाँ बिकती नज़र आईं। महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की।
शाम को चाँद निकलने के साथ ही महिलाएं सज-धज कर पूजा-अर्चना करेंगी और अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत पूरा करेंगी। मंदिरों और सोसाइटियों में विशेष आयोजन किए गए हैं।
अरविंद प्रभाकर दिल्ली