थाना सदर बाजार पुलिस ने दबोचे 4 शातिर वाहन चोर, तीन वाहन बरामद
सहारनपुर । थाना सदर बाजार और मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने एक अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी के वाहन, दो स्कूटी और एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के साथ-साथ चोरी की स्कूटी की आगे-पीछे की दो नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल और क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में यह संयुक्त टीम कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अजित, मनोज, बाबर अली और साहिल उर्फ सोनू। सभी सहारनपुर के विभिन्न इलाकों में किराए के मकानों में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये चारों अभियुक्त हरियाणा और पंजाब में भी वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं।
अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
पुलिस टीम ने मौके से बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 317(2) और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इस कार्रवाई को सफल बनाने थाना सदर बाजार की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, रविन्द्र कुमार, विकास कुमार, हैड कांस्टेबल अमरपाल तोमर, नितिन तोमर, मिनाक्षी, रितू, अजय तोमर और आशीष कुमार शामिल रहे।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़