इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव करौली राजस्थान।
करौली जिले के कुडगांव थाना क्षेत्र में करौली गंगापुर सिटी मार्ग पर दो ट्रकों में टक्कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। कल रविवार देर रात लगभग 11:30 बजे कुडगांव और करौली के बीच पटोर गांव के पास दो ट्रकों में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। और जिसमें ट्रेलर ट्रक आर जे 35 जी ए 3106 और ट्रक नम्बर आर जे 11 जी सी 3191आपस में भीड़ गए। जिस दौरान ट्रेलर चालक रामबरन गुर्जर निवासी अलऊ भरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी घायल हुए विष्णु गुर्जर निवासी अलऊ भरतपुर को राजकीय अस्पताल करौली के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।