📝 हरिकेश मिश्रा इंडियन न्यूज़ टीवी तहसील रिपोर्टर।
सर्व साधारण सूचित किया जाता है कि ईंट भट्ठा सत्र 2025-26 दिनांक 1 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो गया है भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या 1/1103294/2025 दिनांक 26/9/25 द्वारा ईंट भट्ठा सत्र 2025 -26 में ईंट भट्ठा के संचालन पर विनियमन शुल्क लिए जान के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद प्रयागराज में संचालित समस्त ईंट भट्ठा स्वामियों को सूचित किया जाता है कि ईंट भट्ठा सत्र 2025 -26 (01 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026) का विनियमन शुल्क जमा किए बिना ईंट भट्ठा का संचालन न किया जाए यदि जांच में विनियमन शुल्क जमा किए बिना किसी ईंट भट्ठे का संचालन पाया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमन अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
(पूजा मिश्र )अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रयागराज