दुद्धी सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कक्ष संख्या 48 में किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवसर पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी प्रधानाध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा आज की आवश्यकता है, और ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित यातायात के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह