भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ भाजपा का विशाल रोड शो
क्षेत्रीय नेता, सांसद, राज्यमंत्री, विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे शामिल
भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन के पक्ष में समर्थन करने का किया आह्वान
ललितपुर। नगर पालिका परिषद के उप चुनाव में अध्यक्ष पद की भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी सोनाली जैन के समर्थन में सोमवार को शहर में विशाल रोड शो निकाला गया। इस रोड शो का नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने किया, जबकि क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा.अनिल यादव, जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, सांसद अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री मनोहरलाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, वरिष्ठ भाजपा नेता कौस्तुभ चौबे, गन्धर्वसिंह लोधी के की उपस्थिति प्रमुख रही।
रोड शो रावतयाना से प्रारंभ होकर कैलगुंवा तिराहे, कुशकुटी, राजाराम मंदिर, आजाद चौक, सावरकर चौक, घंटाघर, तुवन चौराहे, वर्णी चौराहे, स्टेशन तिराहे से चंडी मंदिर प्रांगण में जाकर समाप्त हुआ। क्षेत्रीय नेताओं ने कहा कि अध्यक्ष पद की हमारी प्रत्याशीजी की सासु मां के कार्यकाल में विगत बारह साल से टल रही स्वकर प्रणाली की समस्या को हल करने का कार्य किया जो की यह समस्या विगत वारह तेरह साल के समय से अधिक से लाम्बित था। प्रत्याशी सोनाली जैन ने सभी मतदाताओं वरिष्ठों, कनिष्ठों से यथाउचित चरणवन्दन, प्रणाम, अभिवादन कर अपने लिए सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा। इस दौरान स्नातक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी, जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, चुनाव प्रभारी अशोक कुमार गोस्वामी, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, प्रदीप चौबे, रमेश कुमार सिंह लोधी एड.,जगदीश सिंह लोधी एड, हरीराम निरंजन, निर्वसमान जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेंद्र जैन मयूर, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक, सुभाष जायसवाल, रजनी साहू, डा.रामगोपाल साहू, शीतल कुशवाहा, रामसेवक साहू, मगनलाल साहू, सौरभ साहू, मुन्नालाल, चन्द्रशेखर, श्रीकांत कुशवाहा, राजीव जैन अभिलाषा, केदारनाथ तिवारी, दिनेश गोस्वामी एड., भागीरथ, गिरजाशंकर दुबे, घनश्यामदास साहू, रामेश्वर प्रसाद, सुखसिंह यादव, भरत पुरोहित, संतोष कुशवाहा, छक्कीलाल साहू, के.के.साहू, प्रभाकर शर्मा, गौरव चौधरी, निखिल, संजीव सीए, रमाकांत तिवारी, रघुवीर शरण तिवारी, अशोक साहू, गौरव, नरेंद्र कडक़ी, योगी दिलीप नाथ, डा.दीपक चौबे, नगर अध्यक्ष भगत सिंह, रोहित रावत, अजय पटैरिया, मनीष अग्रवाल, आलोक मयूर, अफजुल खान, अब्दुल वारी, करन कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, रुचिका बुन्देला, डा.वीणा जैन, लक्ष्मी रावत, प्रभा साहू, रजनी अहिरवार, राखी ताम्रकार, मज्जू सोनी, मनोज खटीक, राजेश लिटौरिया, शशिशेखर पांडेय, विलास पटैरिया, पवन शिवाजी, अशोक, अनुराग शैलू, कमलापति रिछारिया, संदीप सिंह बुंदेला नीतेश संज्ञा, कल्लन कुशवाहा, सुरेन्द्र प्रताप रजक, नीतेश संज्ञा, नासिर मंसूरी, शैलेन्द्र परिहार, संदीप चौबे, राहुल मोदी, संजीव, अमन सोनी, मयंक साहू, हर्ष, अमन सोनी, तेजस्व, अरविंद सिंघई, विनोद मिश्रा, राजेन्द्र नायक आदि उपस्थित रहे।
फोटो-पी1
कैप्सन- रोड शो के दौरान मौजूद नेता व चण्डी मंदिर पहुंची प्रत्याशी
र्षों बाद उपचुनाव ने नगर का माहौल गरमाया
नपा उपचुनाव: प्रचार समाप्त, समर्थकों के साथ रैली निकाल कर किया शक्ति प्रदर्शन
दोनो प्रत्याशियों के समर्थन में आये नेताओं ने जातिगत समीकरण बदलने का किया प्रयास
ललितपुर। भले ही पूरे देश में दिपावली को लेकर तैयारियां चल रही हो, लेकिन ललितपुर नगर का मााहौल नगर पालिका के उपचुनाव की वजह से गर्माया हुआ है। जानकारों की मानें तो वर्षों बाद कांटे की टक्कर का चुनाव हो रहा है। वैसे तो मैदान में चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन व सपा प्रत्याशी नीलम चौबे के बीच माना जा रहा है। दोनो प्रत्याशियों के समर्थक तमाम तरह के दावे कर रहे हैं। सोमवार को चुनाव प्रचार की समाप्ति के पहले दोनों दलों ने रोड शो कर अपनी का ताकत का प्रदर्शन किया। नगर पालिका उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन व सपा प्रत्याशी नीलम चौबे चुनावी मैदान में उतरी थी। सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में राज्यमंत्री, सांसद व विधायक सहित अन्य पार्टी के आला नेता व जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा जमकर प्रचार प्रसार कर जातिगत समीकरण बदलने का प्रयास किया गया है। तो वही सपा प्रत्याशी के समर्थन में दिग्गज नेताओं ने जनपद में आने के बाद भाजपा के समीकरण को बदलने का भरसक प्रयास किया, लेकिन राजनीतिक पृष्ठभूमि मजबूत न होने के कारण असफल रहे है। वोटर मौन बना हुआ है लेकिन चौराहे से लेकर गली मोहल्ले की चाय की दुकानों पर चुनाव की चर्चा जोरो पर है। वोटर के रूझान का कोई भी सही आंकलन नही कर पा रहा है। कोई भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहा है, तो कोई सपा प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहा है। लेकिन जातिगत समीकरण फिलहाल भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बनते नजर आ रहे है। अब देखना यह है कि 15 अक्टूबर को होने वाले मतदान में वोटर का वोट किसके सिर पर जीत का सहरा बंधता है। सोमवार को चुनाव प्रचार बंद होने से पूर्व दोनो प्रत्याशी द्वारा की गयी रैली में सपा व भाजपा के प्रत्याशी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया है।
वोटर मौन किसके सिर पर सजे का ताज
कुछ वोटर मौन बने हुआ है, कुछ वोटर खुलकर सामने आकर अपने अपने प्रत्याशी का समर्थन कर रहे है। तो वही अधिकांश वोटर मौन बना हुआ है। भाजपा प्रत्याशी को मुख्यमंत्री द्वारा विजय का आर्शीवाद देने के बाद समीकरण बदलने शुरू हो गये है। चुनाव प्रचार प्रसार थमने के बाद दोनो ही प्रत्याशी एक-दूसरे की गतिविधियों पर नजर बनाये हुये है।
पार्षदों की बल्ले बल्ले
उपचुनाव की वजह से तमाम पार्षदों की बल्ले बल्ले बनी हुई है। हालांकि ज्यादातर पार्षद सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी के साथ नजर आ रहे हैं। यह समर्थन केवल नैतिकता के आधार पर नहीं दिया जा रहा है बल्कि तमाम तरह के आश्वाासन मिलने के बाद ही साथ दिया जा रहा है। इस बार पार्षद बिल्कुल जिला पंचायत के सदस्यों की तरह मजे ले रहे हैं।
खेत से लौट रहे किसान का ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत
मड़ावरा। थाना गिरार अंतर्गत कारीतोरन मादेलन खेड़ा के पास ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर मौत हो गई। रविवार शाम किसान खेत से जुताई कर घर लौट रहा था। ग्राम रमगढ़ा निवासी किसान जगदीश पुत्र खेतसिंह राजपूत उम्र लगभग 40 वर्ष खेत से जुताई कर घर वापस लौट रहा था कि कारीटोरन तिराहे के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट कर सडक़ किनारे खाई में जा गिरा। जिसमें जगदीश ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और नीचे दब कर मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर परिवार और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया।
बिना पंजीकरण क्लीनिक संचालक पर प्राथमिकी दर्ज
मासूम की मौत के बाद हुई कार्यवाही
ललितपुर। जिले के बांसी क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित दिव्यांशी क्लीनिक के संचालक डा.रवि वर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई क्लीनिक में इलाज के दौरान बीती 09 सितंबर 2025 को एक बालिका रोगी की कथित मौत और अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करने के आरोप में की गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 318(3) और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1956 की धारा 15(3) के तहत थाना जखौरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 256/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय से जारी पत्रांक 520/2025-26 दिनांक 10 अक्टूबर 2025 के माध्यम से चौकी थाना प्रभारी बांसी को यह शिकायत भेजी गई थी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। बालिका रोगी की मौत की घटना के बाद, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने डा.धर्मेन्द्र मौर्या, डा.जितेन्द्र कुमार और डा.राहुल जायसवाल की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद पत्रांक 429/2025-26 दिनांक 11 सितम्बर 2025 के माध्यम से डा.रवि वर्मा को क्लीनिक सील करने हेतु सूचित किया गया था। इस मामले की सूचना जिलाधिकारी को भी दी गई थी। जिलाधिकारी ने 11 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिकता के अनुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, ललितपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर को भेजी गई जाँच आख्या (पत्रांक 488/2025-26, दिनांक 29 सितम्बर 2025) में डा.रवि वर्मा के कृत्य को आपराधिक बताया गया है। जाँच समिति के निष्कर्षों में निम्नलिखित अनियमितताएँ पाई गईं, जिनमें पंजीकरण का अभाव-डा.रवि वर्मा ने क्लीनिक का पंजीकरण नहीं कराया था। अमानक उपचार- क्लीनिक में आने वाले रोगियों के पर्चा पर चिकित्सा परामर्श और औषधियों का विवरण-वितरण अंकित नहीं किया जा रहा था। लापरवाही- रोगी को जेन्टामाईसिल इंजेक्शन के बिना किसी साइड इफेक्ट जांच के दिया जाना पाया गया। जांच समिति के निष्कर्षों और जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, बिना पंजीकरण के चिकित्सा व्यवसाय में संलग्न डा.रवि वर्मा पुत्र यू.आर. वर्मा के विरुद्ध निम्नलिखित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 318(3), यह धारा धोखाधड़ी से संबंधित है। (उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीएनएस 318 धोखाधड़ी से संबंधित है, जिसका उपखंड (3) उन मामलों से संबंधित है जहाँ व्यक्ति यह जानते हुए धोखा देता है कि वह उस व्यक्ति को गलत तरीके से नुकसान पहुंचा सकता है जिसके लेनदेन में उसका हित है, और जिसे वह कानूनी रूप से रक्षा के लिए बाध्य था। इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1956 की धारा 15(3), यह धारा ऐसे व्यक्ति द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति का व्यवसाय करने पर रोक लगाती है, जिसका नाम राज्य चिकित्सा रजिस्टर में दर्ज न हो। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर अवैध क्लीनिकों और अयोग्य चिकित्सकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया है।