हजारीबाग/धनबाद/तोपचांची/घाटशिला। आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर जेएलकेएम (JLKM) पार्टी ने चुनाव लड़ने का
औपचारिक ऐलान कर दिया है। सोमवार को तोपचांची के प्राकृतिक परिवेश में स्थित प्रकृति, पहाड़ और जंगल के बीच पार्टी की केंद्रीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्यों और जुझारू कार्यकर्ताओं ने घाटशिला उपचुनाव की रणनीति को लेकर गहन चर्चा की। काफ़ी विचार विमर्श के बाद, पार्टी ने मजबूती से चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया।
बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया, “बिगुल बज चुका है, सेना भी तैयार है। पार्टी इस उपचुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी।”
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। केंद्रीय समिति के निर्णय के बाद, अब संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
जेएलकेएम पार्टी के इस फैसले से घाटशिला उपचुनाव का मुकाबला और रोचक होने की संभावना है। पार्टी नेताओं ने सभी साथियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।