फर्जी
लखन ठाकुर दमोह…
दमोह, विगत 02 माह पहले कलेक्टर दमोह एस कृष्ण चैतन्य ने दमोह जिले के पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बाँसा कला के सुपरवाइजर नन्हे भाई एम पी डब्ल्यू के विरुद्ध फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करने के मामले में की गई जांच में दोषी पाते हुए आरोपी सुपरवाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश 26.08.21 को दिए थे व उपरोक्त शिकायत जांच सत्यापन समय सीमा के अंतर्गत प्रकरणों के निराकरण के दायरे में रखकर किया गया था। लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद भी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पत्र के उपरांत भी पुलिस लगातार आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने से खुद को बचा रही है।
जबकि सम्बंधित विभाग द्वारा सत्यापन में आरोपी नन्हे भाई द्वारा वर्ष 1990 से आज दिनांक तक फर्जी मार्कशीट पर नौकरी करना पाया है, इस सम्बंध में थाना प्रभारी पथरिया और थाना प्रभारी कोतवाली दमोह को पत्र के माध्यम से जानकारी होने के बाबजूद भी लगातार कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की जा रही है और प्रथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। अब देखना होगा आख़िर पुलिस प्रशासन कब तक दमोह कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करता है, या फिर खबर के माध्यम से दमोह पुलिस के द्वारा आरोपी फर्जी सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की उम्मीद की जा सकती हैं।
*ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश*