सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना शुगर मिल के पास ओवरब्रिज पर हुई, जब बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए।
बताया जा रहा है कि सरसावा के मोहल्ला हरिजनान निवासी युवक विकास अपने दोस्त राजन को घर छोड़ने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से 30 फीट नीचे गिर गई, जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं।
दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़