इंडिया टीवी राजेश मौर्य कसया।
कसया सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त पांच युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्रीसहित दो वाहन, आठ मोबाइल फोन, बीयर की बोतल और सौंदर्य प्रसाधन के सामान के अलावा नकदी बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई हैं।
नगर में देह व्यापार के विरुद्ध अभी कुछ माह पहले बड़ी कार्रवाई होने के बावजूद भी इस अवैध धंधे से जुड़े लोग बाज नहीं आ रहे हैं। हाईवे के किनारे होटल, लाज और गेस्ट हाउस में इस तरह के कृत्य पर पुलिस पहले भी कार्रवाई कई बार कर चुकी हैं।
कार्रवाई के कुछ ही दिनों में पुनः चलने लगता है। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम को हाईवे स्थित आर के गेस्ट हाउस में छापेमारी की जिसमें मौके से पांच युवक और एक युवती गिरफ्तार किए गए, जबकि दो युवतियां अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग गईं।