Follow Us

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किया मसीमो पिज़्ज़ेरिया का आऊटलेट लाँच  

  • मुंबई २ नवंबर २०२१ : फ़ास्ट लाइफ और फास्ट फूड के लिए मुम्बई पूरी दुनिया में पहचानी जाती हैं अब मुंबई के खान पान को एक नया फास्ट फूड आउटलेट मसीमो पिज़्ज़ेरिया मिल गया हैं मूलरूप से पिज़्ज़ा पश्चिमी देशों का खानपान हैं तो अब वैश्विक रूप से लोकप्रिय हैं मुंबई में मसीमो पिज़्ज़ेरिया ब्रांड को यह के लोकप्रिय फूड कंपनी काटर्स ब्लू के महबूब खान के द्वारा लांच किया गया हैं। बांद्रा कार्टर रोड पर मसीमो पिज़्ज़ेरिया के आउटलेट का उद्घाटन रामदास आठवले मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट के द्वारा किया गया

इस अवसर पर महबूब खान, प्रमोटर्स कार्टर ब्लू एंड मसीमो पिज़्ज़ेरिया ने कहा कि हम पिछले कई सालो से मुम्बई मे फाइन डाइन के व्यवसाय में हैं हमारी अब तक प्रमुख विशेषता लेबनीज़ फ़ूड हैं लेकिन मैंने देखा है की मुंबई मे फास्ट फूड विशेष रूप से पिज़्ज़ा मे कुछ नया और हटकर नहीं हैं और यहाँ से मसीमो पिज़्ज़ेरिया का आइडिया की शुरूवात हुयी, हमारी ख़ास बात हैं की पिज़्ज़ा फायरवुड की परम्परागत तकनीक से तैयार किया जाता हैं हमने मसीमो पिज़्ज़ेरिया के स्वाद और वैरायटी को इंटरनेशनल रखने के साथ ही इंडियन फ्लेवर का भी मिश्रण किया हैं। कस्टमर हमारे आउटलेट पर पिज़्ज़ा की नेचुरल लकड़ी पर लाइव कुकिंग देख सकते हैं।

 

  •     केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि ‘‘मुम्बई में पूरे दुनिया के लोकप्रिय व्यंजन मिलते हैं मै प्रमोटर्स को मसीमो पिज़्ज़ेरिया के नए आउटलेट के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हु , बांद्रा के समुद्र के किनारे यह यंगस्टर्स और फैमिली आउटिंग के लिए आदर्श जगह हैं मुझे विश्वास हैं मसीमो पिज़्ज़ेरिया के नए फ्लेवर और वैरायटी लोगों को पसंद आएंगे

पिज़्ज़ेरिया के बांद्रा आउटलेट के बाद ही अब जल्द ही दादर मे भी एक फ़ूड ज्वाइंट लाँच किया जाएगा। प्रमोटर्स का प्लान भविष्य में फास्ट फूड के साथ ही मेन्यू मे फाइन डाइन भी जोड़ा जाएगा। मसीमो पिज़्ज़ेरिया के मुंबई उपनगर में कई और आउटलेट शुरू करने की योजना हैं.

Leave a Comment