शीशगढ़, बरेली । कोल्हू में मिठाई पकाने के लिए भट्टी में कचरा के साथ कपड़े की कतरन जलाने पर निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीणों की हालत खराब हो गई जो हवा के साथ गांव फैल गई भट्टी से काला धुंआ निकलने पर गांव में जानवर बीमार होने लगे जिससे एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई । सोमवार सुबह ग्रामीण अरविंद मौर्य ने 112 पर फोन कर पर्यावरण प्रदूषण होने की शिकायत की थी, ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने ग्रामीण सहित कतरन से भरी गाड़ी और चालक को पकड़ लिया जिसे पुलिस ने थाने से हिदायत देकर छोड़ दिया ग्रामीण को पकड़ने पर गांव के दर्जनों से अधिक ग्रामीण थाने पहुंचे और कोल्हू संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत की पुलिस ने कोल्हू के मालिक इमरान पुत्र साजिद निवासी कुतुबपुर का 151 में चालान कर सख्त हिदायत दी की कपड़े कतरन एवं कोई भी ऐसी चीज भट्टी में जलाने का इस्तमाल न किया जाए जिससे ग्रामीणों परेशानी हो लेकिन भट्टी से निकलने वाले जहरीले धुएं ने ग्रामीणों को सांस का मरीज बना दिया और उनके जानवरों की कई जान ले ली जिसमें चंद्रसेन राजपूत और ओमप्रकाश मौर्य ,भूपराम आदि के एक माह के भीतर 8 पशुओं की जान चली गई जिसमें दो गाय और 5 भैंस की मौत हुई है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली