नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
डायन बिसाही के खिलाफ हजारीबाग पुलिस का मेगा जागरूकता अभियान, 5 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई
हजारीबाग: झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand State Foundation Day) के अवसर पर, हजारीबाग पुलिस ने आज, 14 नवंबर 2025 को समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से बरही अनुमण्डल में एक विशाल ‘डायन बिसाही कुप्रथा जागरूकता अभियान’ चलाया। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक (SP), हजारीबाग के नेतृत्व में करीब दो हजार स्कूली बच्चों और नागरिकों ने भाग लिया, जिन्होंने मिलकर 05 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई।
जागरूकता रैली और पौधा वितरण
जागरूकता रैली बरही गोलचक्कर से शुरू होकर धनबाद रोड, तिलैया रोड और हजारीबाग रोड तक निकाली गई। रैली में शामिल सभी बच्चों और व्यक्तियों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को डायन बिसाही के अफवाहों से बचने के संदर्भ में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप में एक-एक पौधा वितरित किया। एसपी ने कहा कि यह पौधा वितरण उन्हें डायन प्रथा की कुरीतियों से बचने और समाज को हरा-भरा बनाने के संकल्प को याद दिलाता रहेगा।
एसपी ने बताया ‘कानूनी अपराध’
इस अवसर पर बोलते हुए, पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग ने डायन प्रथा को समाज की एक गंभीर कुप्रथा बताया और इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डायन कहकर किसी भी महिला को प्रताड़ित करना कानूनी अपराध है और इसके लिए डायन प्रतिषेध अधिनियम-2001 में सजा का भी प्रावधान है।
उन्होंने आगे कहा, “यह कुरीति ना केवल महिलाओं, बल्कि पूरे समाज को नकारात्मक विचारधारा से ग्रसित करती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आज के आधुनिक समाज से डायन कुप्रथा का अंत हो। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें और समाज को जागरूक करें।”
एसपी ने हजारीबाग जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि इस प्रकार की कोई भी घटना होने पर तुरंत स्थानीय थाना को सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाएं।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में श्रुति (भा.पु.से.), परिक्ष्मान पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बरही, तथा बरही अनुमण्डल अंतर्गत विभिन्न थानों (बरही, चौपारण, पदमा, बरकठा, गोरहर) के थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
विभिन्न विद्यालयों जैसे आईलेक्स स्कूल बरही, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय बरही, सनसाईस स्कूल बरही, 2 हाई स्कूल बरही, आर.एन.वाई. कॉलेज बरही, भमाशाह स्कूल बरही, श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल बरही, कस्तूरबा गांधी स्कूल बरही, रॉयल ऑर्किड स्कूल बरही, काट स्कूल बरही और श्रद्धा स्कूल पदमा के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।