नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
चुरचू पुलिस ने लंबे समय से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
अवैध वन कटाई और खदान अधिनियम से जुड़े मामले में कार्रवाई
हजारीबाग /दारू : चुरचू थाना पुलिस ने एक पुराने और महत्वपूर्ण मामले में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामजी सोरेन (पिता – बब्लू मांझी), निवासी ग्राम आकाकुंबा, थाना दारू, जिला हजारीबाग के रूप में हुई है। रामजी सोरेन चुरचू थाना कांड संख्या 2/13 और जीआर नंबर 142/14 से संबंधित मामले में वारंटी था। उसके खिलाफ मुख्य रूप से निम्नलिखित धाराओं के तहत आरोप दर्ज हैं: धारा 414/120बी आईपीसी: (चोरी की संपत्ति प्राप्त करना और आपराधिक षड्यंत्र) धारा 33 इंडियन फ़ॉरेस्ट एक्ट: (भारतीय वन अधिनियम, अवैध वन कटाई से संबंधित) धारा 30(ii) कोल माइंस एक्ट: (कोयला खान अधिनियम, अवैध खनन या उससे जुड़े उल्लंघन से संबंधित) पुलिस ने वारंटी रामजी सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।