स्काउट-गाइड तम्बू शिविर का भव्य शुभारम्भ, महराजगंज के कई विद्यालयों ने लिया हिस्सा
महराजगंज। 15 नवंबर 2025
जिले में स्काउट-गाइड का तीन दिवसीय तम्बू शिविर आज बड़े उत्साह और जोश के साथ आरंभ हुआ। किसान इंटर कॉलेज, बेलवा, सिसवा बाज़ार में आयोजित इस शिविर में महराजगंज जिले के कई विद्यालयों के स्काउट और गाइड दलों ने भाग लिया।
स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निचलौल की टीम ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। विद्यालय के स्काउट मास्टर रवि प्रताप सिंह टीम के साथ उपस्थित रहे और छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 15 नवंबर 2025 को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथियों और विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण कर तम्बू शिविर की शुरुआत की। शिविर में स्काउट-गाइड नियम, प्राथमिक उपचार, टीम वर्क, अनुशासन, सामूहिक गतिविधियाँ व सामाजिक जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न अभ्यास कराए जा रहे हैं।
यह तम्बू शिविर 17 नवंबर 2025 को समापन समारोह के साथ समाप्त होगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट-गाइड को सम्मानित किया जाएगा।
शिविर परिसर में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है तथा विद्यालयों के शिक्षक और प्रशिक्षक छात्रों को नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी का महत्व समझाने में सक्रिय हैं।
रवि प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ महराजगंज)