
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) द्वारा व्यापार मंडल अनूपगढ में आयोजित तहसील सम्मेलन में भाग लेने के लिए श्री कुलदीप इंदौरा जी सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक विशाल वाहन रैली अनूपगढ के अंबेडकर चौराहे से रवाना हुई जिससे पूर्व श्री कुलदीप इंदौरा जी व अन्य नेतागण ने बाबा साहेब श्री भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पन किया। रैली अनूपगढ के अंबेडकर चौराहे से रवाना होकर मुख्य बाजार, कैनाट् पैलेस व बस स्टैंड होती हुई व्यापार मंडल अनूपगढ पहुंची। रास्ते में जगह जगह जनता द्वारा रैली का स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए पूर्ण जोश के साथ रैली में भाग लिया। रैली में राष्ट्रीय
शामिल हुए।