बून्दी: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बूंदी इकाई की टीम ने लगभग रात के 10:00 बजे शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग के नाम पर परिवादी से ₹1लाख की रिश्वत लेते हुए संविदा कर्मचारी प्रभाकर शर्मा दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया! आरोपी ने यह की रिश्वत हाईवे सड़क निर्माण में अवाप्ति मुआवजा खाते में डलवाने की एवज में मांगी थी आरोपी के घर एवं अन्य संदिग्ध ठिकानों पर ए सी बी की टीम ने तलाश जारी की है
पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि बूंदी कार्यालय में परिवादी किसान ने शुक्रवार को शिकायत दी कि हाइवे निर्माण के लिए अवाप्ति का मुआवजा खाते में डलवाने की एवज में दलाल प्रभाकर शर्मा स्वयं को अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) का कर्मचारी बताकर दो लाख रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था सौदा ₹1लाख में तय हुआ इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया! शिकायत पुष्टि होते ही ए सी बी टीम ने जाल बिछाया परिवादी ने आरोपी को उसके बाजाड़ स्थित घर पर राशि लेने बुलाया जैसे ही परिवादी ने गुरुनानक कॉलोनी निवासी आरोपी दलाल शर्मा को ₹1लाख रिश्वत के दिए तो ऐसी भी टीम ने उसको राशि के साथ ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया! एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन के निर्देश में आरोपी से पूछताछ जारी है एसीबी ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है
36 लाख रुपए आए थे खाते में
परिवादी किसान के खाते में 2 दिन पहले ही मुआवजे के 36 लाख रुपए आए थे जिनका ₹2 लाख दलाल के द्वारा कमीशन मांगा जा रहा था ए सी बी के सूत्रों के बताया कि रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया! आरोपी दिसंबर तक कार्यालय में संविदा कर्मी के रूप में कार्य करता था बाद में से हटा दिया गया!ए सी बी उप अधीक्षक के अनुसार मामले में एडीएम सीलिंग की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी!
मामला अवाप्ति का मुआवजा खाते में डलवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत दलाल शर्मा के आवास अन्य ठिकानों की तलाशी जारी! अधिकारी की सुनीता की एचडी कर रही है जांच
दलाल शर्मा के बैंक अकाउंट में काफी जांच की जाएगी!
संवादाता पुरषोत्तम बून्दी