74वां गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए अमर रहे का नारा लगाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया। जहां हर तरफ देशभक्ति गीत संगीत बजते रहे और स्कूलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर लोगों को भाईचारे का संदेश दिया। आपसी एकता और भाईचारे से संबंधित कई नारों को छात्राओं के द्वारा बुलंद किया गया। सभी छात्राएं रंग बिरंगे परिधानों से लैस और हाथों में तिरंगा लेकर मुख्य सड़क पर कई गांवों का भ्रमण किया।
जिला संवाददाता महराजगंज अरविन्द पटेल