खबर जनपद एटा से
2 दिन पूर्व हुई दुष्कर्म के बाद हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
एटा सकीट थाना क्षेत्र में अर्धनग्न अवस्था में नाले में पड़ा मिला था युवती का शव,
एसएसपी श्याम नारायण सिंह व एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने दिए थे सकीट पुलिस को तत्काल खुलासा करने के निर्देश।
सकीट पुलिस ने खुलासा करते हुये गांव के ही युवक मनोज पुत्र हकीम सिंह को किया गिरफ्तार,
शराब के नशे में की थी आरोपी मनोज ने युवती की दुष्कर्म व बाद गला दबाकर हत्या।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा