नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
दैनिक भास्कर में प्रकाशित मतदाता सूची जांच की सूचना भ्रामक, जिला प्रशासन ने किया खंडन
हजारीबाग: हजारीबाग जिला प्रशासन ने आज दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित उस सूचना का खंडन किया है, जिसमें यह बताया गया था कि जिले के सभी नागरिकों के लिए, चौपारण सहित, एसआईआर (SIR) के तहत मतदाता सूची के विशेष जांच प्रक्रिया 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ (BLO) द्वारा फॉर्म देने और लेने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस सूचना को तथ्यों पर आधारित नहीं बताया है।
क्या है सही जानकारी? : जिला प्रशासन द्वारा जारी खंडन में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, संभावित एसआईआर (Special Intensive Revision) के मद्देनजर केवल ‘पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि’ (Pre-revision activity) के तहत बीएलओ द्वारा ‘मैपिंग’ का कार्य किया जा रहा है।
प्रशासन ने साफ किया कि: “भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश/घोषणा के उपरांत ही गणना फार्म वितरण करने एवं कागजात लेने-देने का कार्य किया जाएगा, जिसकी अधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।”
नागरिकों से अपील: जिला प्रशासन ने चौपारण सहित जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कोई भी आधिकारिक कार्रवाई (जैसे कि फॉर्म जमा करना या लेना) केवल भारत निर्वाचन आयोग की औपचारिक घोषणा के बाद ही शुरू होगी, जिसकी सूचना सभी माध्यमों से दी जाएगी।
नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सही जानकारी के लिए केवल जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।