अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। शासकीय हाईस्कूल सेमझिरा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शासकीय महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ.मलखान सिंह चौहान द्वारा विद्यालय के ऐसे विद्यार्थियों को जिन्होंने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में कक्षा 10 वीं में 19 विद्यार्थियों को जिन्होने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें स्कूल बैग पारितोषिक के रूप मे भेंट किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.चौहान, प्राचार्य नीलेश्वर कालभोर, पीटीए अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, एसएमडीसी सदस्य लखनलाल पाठेकर, उपसरपंच मूल सिंह सिसोदिया, भूतपूर्व ग्राम पंचायत सरपंच कीर्तन सिंह राठौड द्वारा मां सरस्वती और पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका यह योगदान अगले वर्ष भी रहेगा। इस मौके पर डॉ.चौहान ने बताया कि किस प्रकार वे इस क्षेत्र के ग्रामीण शासकीय विद्यालय से पढक़र विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए प्राध्यापक जैसे प्रतिष्ठित पद पर पहुंचे। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों को प्रोत्साहन जरूरी है। डॉ.चौहान के द्वारा ऐसे कार्यों से निश्चित ही छोटे गांव से आने वाले विद्यार्थियों को खासकर आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को संबल प्राप्त होता है और प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतीष सिंह रघुवंशी ने और आभार नीलेश्वर कालभोर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शाला के शिक्षक सुनील कुमार राठौड, सोमसिंह सिसोदिया, संजय हाटेकर, शांति अखण्डे उपस्थित रहें।
इन टॉपर्स का हुआ सम्मान
शाला में 10वीं बोर्ड मे 38 विद्यार्थियों में से 37 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए तथा 19 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विगत वर्ष की टॉपर रही थी किरण अमरूते और पूजा मानकर ने बताया कि ग्रामीण अंचल में शिक्षकों के द्वारा अध्यापन ही एकमात्र सहारा था जिनके मार्गदर्शन के कारण उन्होंने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बैग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे किरण अमरूते, पूजा मानकर,भावेश बघेल, विक्रम सिरसाम, उमा नावंगे, अंकिता नाडीतोड, यश फरकाडे, त्रांशु पाठेकर, सचिन बारबुहारे, दिव्या सिरसाम, विशाल पवार, दिशा सिसोदिया, कीर्ति पाठेकर,नेहा नाडीतोड, शिवकुमार धुर्वे, गौरव पाठेकर, दिव्या धुर्वे, रूपाली पाठेकर और युवराज बारबुहारे रहे।