सफलता की कहानी
मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली जिला बैतूल डॉ राजेश अतुलकर ने बताया कि देवराज उम्र.11 माह पिता राविन करोचे माता रविता करोचे निवासी दुधिया सेक्टर हर्रावाडी 30.10.2025 को श्रीमति बबिता करोचे आशा कार्यकर्ता श्रीमति सरस्वती परते आगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से एन आर सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली मे लेकर आये पोषक प्रशिक्षक श्रीमति कविता दरवाई दुवारा माता को एन आर सी मे भर्ती होने पर शासन द्वारा बच्चे का उपचार तथा माता को प्रतिदिन की मजदुरी क्षतिपूर्ति राशि 120 रूपये प्रतिदिन के मान से दिया जाता है इस प्रेरणा से वह एन आर सी मे भर्ती होने को तैयार हुई भर्ती के समय एच बी 5.5 ग्राम एवं वजन 6 किलो 200 ग्राम पाया गया। बच्चा सीवियर एनीमिक था। जिसे डॉक्टर चन्द्र शेखर अवासे जांच कर तत्काल प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय बैतूल मे हेतु रेफर किया गया । जहां पर पी आई सी यू बैतूल में बच्चे को एक यूनिट ब्लड चढाया गया एवं उपचार किया गया। पीआईसीयू मे 31.10.2025 से 02.11.2025 तक बच्चे का उपचार किया गया। इसके पश्चात् पुनः 03.11.2025 को एन आर सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली मे भर्ती किया गया । जहां बच्चे को प्रोटोकाल अनुसार डाईट एवं स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई गई। जहां पर बच्चे का वजन एवं स्वास्थ्य मे सुधार हुआ। दिनांक 12.11.2025 को एनआरसी चिचोली से डिस्चार्ज के समय बच्चे का वजन 7 किलो 400 ग्राम एवं एचबी 10 ग्राम है। बच्चा एवं उसकी मॉ पूर्णतः स्वस्थ है। रविता करोचे द्वारा सामु स्वा केन्द्र चिचोली के समस्त स्टॉफ एनआरसी एवं डाक्टरों का बहुत.बहुत धन्यवाद प्रेषित किया गया।