जल संरक्षण के लिए चलाया जल संचय अभियान
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
ग्राम बाचा में जल संरक्षण के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा बोरी बंधान बनाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम उपाध्यक्ष मप्र जन अभियान परिषद मोहन नागर, विशेष रूप से उपस्थित हुए साथ में जिला पंचायत के सदस्य राजेंद्र कवडे के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर मोहन नागर ने कहा कि जल के महत्व से कोई भी अनभिज्ञ नहीं हैं। जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होने कहा कि वायु और जल निशुल्क मिलती है बस हमें इसे सहेजने की आवश्यकता है। श्री नागर ने बताया कि यह अभियान पूरे मप्र में जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहा है और यह अभियान आगामी 30 दिसंबर तक सक्रियता से चलेगा और छोटे-छोटे बोरी बंधान एवं स्टाप डेम बनाए जाएंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से ब्लॉक समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी संतोष सिंह राजपूत, ग्राम पर्यटन समिति के प्रमुख अनिल उइके, नवांकुर संस्था एकता ग्रामीण जन सहयोग के श्याम बेलवंशी बज्जरवाडा से पवन परते, संजय यादव, संजय धुर्वे खदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस बोरी बंधान में सहभागिता की। आभार अनिल उइके ने व्यक्त किया।