नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग।
अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान, बड़ी मात्रा में शराब जब्त
हजारीबाग: उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में तड़के प्रातः 5 बजे चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम परसातरी में छापामारी कर एक बड़ी खेप अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
एक मिट्टी के घर से बोतलों में सीलबंद 25 पेटी (750 एमएल)—लगभग 2,000 बोतल—अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, जिसमें Old Monk Rum तथा Royal Challenge ब्रांड शामिल हैं। बरामद शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹3 लाख है। छापामारी के दौरान मौके पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया।
संबंधित अभियुक्तों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पहचान उपरांत सभी आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें फरार अभियुक्त घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह संयुक्त कार्रवाई अवर निरीक्षक (उत्पाद) सुमितेश कुमार एवं प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की गई।
सहायक आयुक्त उत्पाद ने कहा कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराएँ, जिससे जिले में नशामुक्त एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।