घुघली क्षेत्र में बढ़ती दबंगई की शिकायत, ग्रामीणों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
महराजगंज। 23 नवम्बर 2025
जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंत कुर्मी टोला गांव में एक व्यक्ति की दबंगई और धमकाने की प्रवृत्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पन्नू चौधरी नामक व्यक्ति पिछले कुछ समय से इलाके में दहशत फैलाने और लोगों को डराने-धमकाने की गतिविधियों में शामिल है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पूर्व हरपुर महंत स्थित सरकारी मदिरा दुकान पर भट्ठी मालिक और मुनीम से अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की घटना सामने आई थी। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार वह विवादित गतिविधियों में शामिल रहा है, लेकिन किसी आधिकारिक कार्रवाई न होने से उसका मनोबल और बढ़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वह आए दिन लोगों को धमकाता है और ब्लैक पल्सर मोटरसाइकिल से पूरे क्षेत्र में घूमता रहता है। कुछ लोगों का कहना है कि इलाके के कुछ पुराने हिस्ट्रीशीटर किस्म के लोग भी उसे संरक्षण देते हैं, जिससे जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जहाँ “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाने की बात करती है, वहीं इस तरह की बढ़ती दबंगई आमजन के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। उन्होंने घुघली पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हो सके।
इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
( निचलौल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश )