दिनेश श्रीवास्तव
मंडल ब्यूरो चीफ, देवीपाटन गोण्डा
जनपद गोंडा-अयोध्या के मंगलमय ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभागमन की पूर्वसंध्या पर गोंडा की धरती पर सुरक्षा की कड़ी बँध गई है। सरयू की लँगीली लहरों में जब मोटर बोट की ध्वनि गूँजती है, तो वह केवल जल पर नहीं, बल्कि दुश्चिंताओं के साये को भी टुक‑टुक कर काटती है।
सीमावर्ती चालीस ग्रामों में स्थानीय पुलिस के साथ लाइट इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के तेजस्वी जवानों की निगरानी का जाल बिछा है। इन गाँवों के निवासी, अपने घरों की चौखट पर खड़े, अनजानी आँधियों से सतर्क, किसी भी अपरिचित हलचल की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए तैयार हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने इस संदर्भ में कहा, “हमने नदी के प्रवाह को भी अपने पहरे में ले लिया है, ताकि कोई भी अनिष्टकारी तत्व हमारे शांति के पर्व को बाधित न कर सके।”
इस प्रकार, गोंडा की वसुंधरा पर सुरक्षा की अविचल दीवार खड़ी है, जो प्रधानमंत्री के आगमन को ससम्मान और शांति के साथ सम्पन्न करने का दृढ़ संकल्प धारण करती है।